अवैध वसूली एवं गुंडा टैक्स को लेकर ऑटो चालकों ने रोक लगाए जाने की मांग

*एक सैकड़ा ऑटो चालक पहुंचे जिला मुख्यालय एडीएम को दिया ज्ञापन *अवैध वसूली के खिलाफ एक स्वर में उठाई आवाज

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। अवैध वसूली तथा गुंडा टैक्स से परेशान होकर ऑटो चालकों में आज जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। एक सैकड़ा से अधिक जिला मुख्यालय में ऑटो चालकों ने प्रदर्शन के बाद एडीएम को हस्ताक्षर हुए प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें ऑटो चालकों ने एडीएम से कहा हम सभी ऑटो चालक बेरोजगार व्यक्ति हैं बेरोजगारी की स्थिति में अपना और परिवार का भरण पोषण ऑटो चला कर ही करते हैं। विगत समय से कोई परेशानी नहीं हो रही थी। लेकिन वर्तमान में नगर पालिका परिषद औरैया के कुछ अधिकारी तथा अराजक तत्वों के साथ मिलकर ऑटो चालकों, ई रिक्शा वालों से अवैध वसूली कर रहे है। इस अवैध वसूली में प्रत्येक ऑटो से 30 ₹,40 रू कीवसूली आराम के बजाय मारपीट , गुंडागर्दी करके वसूली की जा रही है । यदि अवैध वसूली बंद ना हुई तो हम लोग अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। इस आत्महत्या का जिम्मेदार राज्यसरकार व नगर पालिका के कर्मचारी सरकारी नियमों का पालन न करके हम लोगों से जबरन वसूली हो रही है। जबकि हम ऑटो चालको का टैक्स और बीमा कागज पूरे करके चलते हैं। अब यह वसूली गुंडागर्दी बंद हो। जिससे किसी प्रकार की वसूली ना हो अगर जबरन वसूली का दबाव डाला गया ।

तो धन अभाव में हम लोग आत्महत्या कर लेंगे ।

अतः इन सभी अराजकतत्वों के तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए और अवैध वसूली को बंद किया जाए। जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके ज्ञापन देते समय धीरेंद्र लाल दीन इसरार रामकृष्ण शकील रामजीलाल आदेश कुमार खेत राम कुमार रिंकू राजेश कुमार अमित कुमार नरेंद्र कुमार करीब एक सैकड़ा ऑटो चालक उपस्थित रहे। ज्ञापन के बाद एटीएम एमपी सिंह ने बताया ऑटो स्टैंड का ठेका उठाया गया था लेकिन जबरन वसूली के लिए कोई आदेश नहीं है जिसमें एडीएम महेंद्र पाल स्पष्ट नहीं कर सके कि जब ठेका उठाया गया तो वसूली के लिए ही दिया गया।तो ठेके वसूली का कोई औचित्य नहीं बनता है।

Related Articles

Back to top button