कुंजपुरा में प्राचीन ‘नट मेले’ के समापन पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

*उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने उद्घाटन किया

फ़ोटो- जसवंत नगर क्षेत्र के ग्राम कुंजपुरा के नट मेला के दौरान निकाली गई शोभायात्रा, साथ चल रहे उपजिलाधिकारी आदि

जसवंतनगर(इटावा)। पांच दिनों से चल रहे कुंजपुरा गांव के परंपरागत नट मेला के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

कई धार्मिक झांकियां इस शोभायात्रा में शामिल थीं। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे ने इसका शुभारंभ किया।

शोभायात्रा में बेंड बाजों की धुनों पर नट समाज के लोग गाते बजाते चल रहे थे। कई ट्रैक्टरों पर बच्चे व महिलाएं सवार थीं।

भव्य रथ पर नट बजानिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सिंह अपने पूर्वज नट ‘दादा आसाराम’ के चित्र के साथ विराजमान थे। आधा दर्जन अन्य रथों पर देवी- देवताओं की मूर्तियां और सगाये गए पात्र थे। आरती और पुष्पवर्षा हो रही थी।

शोभायात्रा करीबी गांव केलोखर और अन्य गांवों में पहुंची, फिर कुंजपुरा गांव लौटकर चक्कर लगाती प्रारब्ध मंदिर स्थल पर संपन्न हुई। सभी ने नट दादा मंदिर पर अपने आराध्य पूर्वज आसाराम की मूर्ति के समक्ष मत्था टेका ।

इस नट मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव,जंडेल सिंह आदि ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आदि का पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया गया और अगले वर्ष और भव्य मेला लगाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही दूर दर से आए समाज के लोगों ने अपने अपने गांव को रवाना होना शुरु कर दिया।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button