चौकीदारों को होली त्योहार मनाने के लिए प्रदान की गई प्रोत्साहन राशि
*होली पर सजग रहने के निर्देश
फ़ोटो: नगद धनराशि प्रदान करते क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान।
जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र के चौकीदारों को होली के पर्व पर विशेष भेंट स्वरूप नगद एक एक हजार रुपए की धनराशि यहां थाना सभागार में प्रदान की गई।
यह उनके मासिक पारश्रमिक से अलग होली पर्व मानने को प्रदान की गई। उन्हें निर्देशित भी किया गया कि होली पर्व पर वह अपने गांव में सजग प्रहरी की भूमिका निभाएं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए! यदि हो तो, वह उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।
शनिवार सुबह क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के 40 चौकीदारों को बुलाकर उन्हें यह उपहार स्वरूप नगद धनराशि प्रदान की, जिसको पाकर वे गदगद हो गए।
दोनो अधिकारियों ने सभी चौकीदारों तथा उनके परिवार को होली के पर्व पर बधाइयां दी और उन्हें निर्देशित भी किया कि अगर होली के पर्व पर अवैध रूप से शराब की बिक्री या अराजक तत्वों का जमावड़ा व हुडदंग दिखाई दे ,तो इसकी सूचना तुरंत प्रभारी निरीक्षक को तुरंत दे, सभी का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेमंत सोलंकी,भगवान सिंह, कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता