नई शिक्षा नीति फाउंडेशनल ने दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

नींव मजबूत करना एफएलएन का उद्देश्य- एबीएसए

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी 10 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए कक्षा 4 व 5 बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पर आधारित शिक्षण कार्य योजना पर (एफएलन) पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शुरू हुआ है। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में भाग्यनगर विकासखंड के कक्षा 4 व 5 में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षामित्रों ने भाग लिया। इसमें बच्चों को सरल तरीके से भाषा व गणित का ज्ञान कराने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की शुरुआत एबीएसए जगदीश चंद्र श्रीवास्तव व एसआरजी अलका यादव और जिला समन्वयक संदीप सिंह ए आर पी श्रीमती पूनम द्विवेदी एवं शिवेंद्र कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग शाला में कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएं। इस दौरान एसआरजी अलका यादव ने प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव के आधार पर विद्यालय में कार्ययोजना बनाने का भी सुझाव दिया। प्रशिक्षण सत्र में संदर्भदाता के विपुल कुमार दीक्षित संदीप सिंह व सम्राट सिंह ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने की विधियां बतायीं। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सर्वप्रथम प्रार्थना उसके बाद रजिस्ट्रेशन एवं परिचय, पूर्व अनुभव एवं मीरा की वीडियो दिखाई गई। इसके बाद कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर चर्चा की गई, इसके बाद बच्चों के पढ़ने के स्तर को समझना और उनका समूह बनाना बेसिक और एडवांस, मनोरंजन गतिविधियां कराईं गयी। इसके साथ ही बेसिक और एडवांस स्तर के फ्रेम वर्क पर चर्चा की गई, इस दौरान छोटे-छोटे समूह में विषय वस्तु पर विस्तृत चर्चा की गई। बाद में सभी ग्रुप द्वारा प्रेजेंटेशन भी दिया गया।

इस दौरान संदर्भदाता के रूप में प्रथम संस्था के जिला समन्वयक संदीप सिंह, सम्राट सिंह और विपुल दीक्षित ए आर पी श्रीमती पूनम द्विवेदी एवं शिवेंद्र कुशवाहा जी, अश्वनी कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व बीआरसी के दीप सौरभ जी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button