सलोन नियंत्रित होकर पलटी श्रमिकों श्रमिकों से भरी लोडर एक की मौके पर दर्दनाक मौत 2 दर्जन से अधिक दिहाड़ी मजदूर घायल
माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली सलोन,रायबरेली । प्रशासन द्वारा भाड़ा ढोने वाली गाड़ियों में सवारियों को यात्रा करने पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी क्षेत्र में धडल्ले से ट्रैक्टर ट्राली व लोडर, पिकअप(भाडा ढोने वाली गाड़ियों) से सवारियां व मजदूरों को ढोया जा रहा है।जिसकी वजह से मजदूर व यात्री हादसे का शिकार हो रहे है और कई लोगों को तो अपनी जान तक भी गँवानी पड़ रही।बावजूद इसके पुलिस भाडा गाड़ीयों में लोगों को यात्रा करने पर रोक लगाने में नकामयाब साबित हो रही है।कोतवाली अंतर्गत सूची चौकी क्षेत्र के बड़े का पुरवा गांव स्थित आलू के खेत में मजदूरों से भरी लोडर अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं दो दर्जन से अधिक श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गए।क्षेत्र में चीख पुकार मच गयी।लगभग दो दर्जन से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।वहीं तीन मजदूरों की हालत नाजुक होने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय रायबरेली रिफ़र किया गया है।क्षेत्र के बड़े का पुरवा गांव में शनिवार सुबह मजदूरों से खचाखच भरी एक अनियंत्रित लोडर आलू के खेत मे पलट गई।लोडर पलटते ही लोगों मे चीख पुकार मच गई।वही चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज सूची ने सभी घायलों को एम्बुलेंश से सीएचसी पहुचाया।यहां डाक्टरो ने रानी पत्नी रामबक्श निवासी गरीब का पुरवा को मृत घोषित कर दिया।जबकि तीर्थदेई(45)राम निहोरे(38)सुमन देवी(30)की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।जबकि मनीषा(15)पुत्री राजेश कुमार निवासी नवाबाद,कुसुमा देवी(40)पत्नी लेखराज पूरे गरीब दीपक कुमार(17) पुत्र सुखराम निवासी नवाबाद,विशाल की (15) और भाई विशाल (13) पुत्रगण अमृतलाल नवाबाद,अमन(10) पुत्र खुन्नीलाल,खुशबू (12)पुत्री राम नरेश नवाबाद,संगीता देवी (40)पत्नी रामसुख नवाबाद,अंकिता(16) पुत्री रामबहादुर लोधन का पुरवा,राजकली(55)पत्नी हरिचन्द्र पूरे गरीब,अंकिता(12) पुत्री संतराम गरीब का पुरवा,अंजली(13) पुत्री हरिश्चंद्र गरीब का पुरवा,रानी देवी(55)पत्नी रामसुखन पूरेगरीब,बुधरानी( 55)पत्नी रामनरेश गरीब का पुरवा,सुनीता (40)देवी पत्नी रामनिहोर गरीब का पुरवा,गोबिंद(10)पुत्र रामसूरत निवासी नवाबाद,राजेश(48)कुमार पुत्र राम आनंद निवासी नवाबाद को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।ग्रामीणों के मुताबिक लोडर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है।कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि लोडर में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे।सभी बड़े का पुरवा गांव में आलू खोदने जा रहे थे।लोडर चालक की लापरवाही से हादसे की बात सामने आ रही है।घटना में एक महिला की मौत हुई है।जिसके शव को पीएम भेज दिया गया है।तीन लोगों को गम्भीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रिफ़र किया गया है।घटना से सम्बंधित तहरीर मिलने पर लोडर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।