योगी सरकार में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही हैं ग्रामीण महिलाएं
*2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करके पीने का पानी लाती है घर
माधव संदेश/ संवाददाता। रायबरेली जिले के लालगंज ब्लॉक के उतरागौरी में इस समय ऐसे दो पुरवा हैं जो गौरी और पूरे राना में पीने के पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। इस गांव की जनता ज्यादातर हैंडपंप खराब हो जाने के कारण खारा पानी पीने को मजबूर दिखाई दे रही है। इन गांव के अधिकतर हैंडपंप खराब है जो कुछ ठीक भी है उन में खारा पानी आता है ग्रामीण प्रतिदिन अपने साधनों साइकिल से कुछ लोग पैदल भी 2 किलोमीटर से 3 किलोमीटर की दूरी तय करके पानी ढोते नजर आ रहे हैं इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है जो जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है उसी के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं, यह सभी ग्रामीण इस मामले की को तहसील स्तर से लेकर मुख्यालय तक गुहार लगाने के बावजूद भी इसमें कोई भी सुधार नहीं हुआ है।