मोहम्मद अहसान को “शुकराना ए हज” देने पहुंचे शिवपाल,भाजपा पर बरसे
*कार्यक्रम में प्रदेश भर से जुटे हाजी और ईमान
फोटो:-पूर्व पालिका उपाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद अहसान को शुकराना ए हज देते पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव
जसवंतनगर(इटावा)। पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा है कि वह कौमी एकता और आपसी सद्भाव के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज में समाज में विघटन डालने का काम किया जा रहा है।
श्री यादव शुक्रवार शाम यहां फक्कड़ में पूरा मोहल्ला स्थित एक मैरिज होम में हाजी मोहम्मद अहसान द्वारा आयोजित शुकराना ए हज कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में हाजी, मौलाना, हाफिज, इमाम के अलाव बड़ी संख्या में नगर के हर वर्ग के लोग पधारे हुए थे। स्वयं शिवपाल सिंह यादव ने शॉल उड़ाकर और पुष्प मालाएं पहनाकर सभी हाजी मौलानाओं आदि का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने सारे विकास काम रोक दिए हैं और समाजवादियों तथा विरोधियों को सबक सिखाने के लिए उनका उत्पीड़न कर रही है ।उन्हें जेल भेज रही है। उनके घरों पर बुलडोजर चलवा रही है। पूरे प्रदेश में भय और आतंक मचा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अहसान नगर पालिका जसवंत नगर के पूर्व उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ, विधायक प्रतिनिधि भी हैं। उनके हाल ही में हज करके लौटने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सभी वर्गों के बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए। उन्हें हज से लौटने पर बधाई दी और फूल मालाओं से लाद दिया। शिवपाल सिंह यादव ने भी उनका जोरदार ढंग से इस्तकबाल किया और बधाई दी।
इस इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता, विनोद यादव,अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू ,विद्याराम यादव, विधानसभा अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव खन्ना यादव, नगर महासचिव राजीव यादव, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुनील जोली, हाजी सलीम ,हाजी शमीम ,हाजी रशीद हाजी दोस्त मोहम्मद अलावा इटावा और जसवंत नगर के 50 से ज्यादा हाजी मौजूद थे इसके अलावा प्रदेश भर से आए लोगों मे मोइनुल कादरी कानपुर,मुफ्ती गुलाम गौस,कन्नौज, अल्लामा शाकीब फर्रुखाबाद, मुफ्ती शकील बरेली, शाहिद साहेब फर्रुखाबाद,मुफ्ती अजमल साहेब, अल्लामा नौशाद रजा कौशांबी, कारीआमिर रजा सीतापुर, मौलाना फईम रजा भरथना,हाफिज व कारी इरशाद ओवैसी भरथना प्रमुख थे। *रिपोर्ट – वेदव्रत गुप्ता*
*वेदव्रत गुप्ता