सीएमओ ने अवैध रूप से चल रहे अस्पताल वं पैथोलॉजी को किया सीज
अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम , पैथोलॉजी पर की जाएगी कार्यवाही
माधव संदेश – अजीतमल /योगेंद्र गुप्ता
अजीतमल क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम ,पैथोलॉजी पर अप्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा उपचार करने की शिकायत के चलते चिकित्सा विभाग द्वारा अभियान शुरू किए जाने के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने अवैध रूप से संचालित है एक अस्पताल को सीज कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को सीएमओ डा0 अर्चना श्रीवास्तव व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल के अधीक्षक डा0 अवनीश कुमार की टीम द्वारा अजीतमल क्षेत्र अनाधिकृत रूप से चल रहे अस्पतालों पर कार्यवाही के क्रम में क्षेत्र के कस्बा अनन्तराम में संचालित डा शाहबुददीन के अस्पताल ,पैथोलॉजी पर छापामारी की गई जहां टीम को देखते ही संचालक सहित सभी कर्मचारी गायब हो गए अस्पताल में कोई कर्मी ना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अस्पताल का शटर डालकर उसे सीज कर दिया गया। इस संबंध में छापामार टीम में शामिल अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 अवनीश कुमार ने बताया कि उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर अजीतमल क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से संचालित अस्पताल, पैथोलॉजी पर कार्रवाई को लेकर अभियान शुरू किया गया है मंगलबार को अनन्तराम कस्बे में डा शाहबुददीन के अस्पताल पर छापामारी की गयी है। अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी को सीज किया गया है। अभियान के तहत शीघ्र अवैध रूप से संचालित अन्य नर्सिंग होम, पैथोलॉजी पर कार्यवाही की जाएगी।