राजकीय आईटीआई बछरावां में एक दिवसीय रोजगार मेला 21 फरवरी को

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर,बछरावाँ, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 21 फ़रवरी 2023 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल, पीपल ट्री आनलाइन, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा.लि., जी.फोर.एस. सिक्योरिटी साॅल्यूशन इण्डिया प्रा.लि., राॅयल एनफील्ड,शिवशक्ति बायोटेक्नोलाॅजी लि., एडूवान्टेज प्रा.लि. द्वारा मार्केटिंग सुपरवाइजर, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव, सुपरवाइजर, सेल्स एक्जक्यूटिव, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव, एच.आर.एग्जीक्यूटिव, मल्टी टास्किंग एक्जीक्यूटिव, एल.जी.ई.,बी.डी.ई, आर.ओ. टेक्नीशियन, टेलीकाॅलर, अकाउंटेंट, कम्प्यूटर आपरेटर, ब्लाॅक आफिसर एण्ड फील्ड आफिसर, वूमेन आफिसर एण्ड वूमेन फील्ड आफिसर, पिकर पैकर, आपरेटर, ए.टी.एम.‌ कस्टोडियन, एग्जीक्यूटिव, सेल्सएग्जीक्यूटिव, टेलीकाॅलर, सुपरवाइजर, रिसेप्शनिस्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव,‌ फिटर इलेक्ट्रिकल, वेल्डर,मशीनिस्ट, पेन्टर, सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कम्पनियां लगभग 318 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।

मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आई0डी0 7263) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लाॅगिन करके नियोजकों व कम्पनियों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button