बंदरों की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

* पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से हुई थी बंदरों की मौत की पुष्टि

अजीतमल। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह और फरवरी माह के प्रथम सप्ताह मे कस्बे में अचानक बंदरों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा की तरफ से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया कि गत 27 जनवरी को कोतवाली परिसर आसपास कई बंदरों की अचानक मौत हो गई थी मौत के बाद पशु चिकित्सक को घायल बंदरों के इलाज हेतु बुलाया गया था लेकिन इलाज के बाद भी बंदरों की मौत हो गई थी मृत बंदरों के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा, जांच के लिए इज्जतनगर बरेली स्थित इंस्टीट्यूट में भेजा गया था। बिसरा रिपोर्ट में जहर से बंदरों की मौत होने की पुष्टि होने की जानकारी पशु चिकित्साधिकारी डा0कैलाशबाबू द्वारा देने के उपरांत बंदरों की मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र ने बताया की विसरा रिपोर्ट में बंदरों की मौत की पुष्टि जहर खाने से हुई है जिसके चलते अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की गहराई से जांच की जा रही है दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*योगेंद्र गुप्ता 

Related Articles

Back to top button