भारत विकास परिषद संस्कार 21 कन्याओं का विवाह 26 फरवरी को करेगा
*इस वर्ष12वाँ निःशुल्क आयोजन *जोड़ों का परिचय,रजिस्ट्रेशन संपन्न
फोटो: रजिस्ट्रेशन एवं परिचय सम्मेलन में भाग लेते पदाधिकारी गण
जसवन्तनगर(इटावा)।भारत विकास परिषद संस्कार शाखा जसवन्तनगर आगामी 26 फरवरी,रविवार को 21 निर्धन कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाह कराएगी।
संस्कार शाखा के इस 12वें कन्या विवाह समारोह के लिए सभी पात्र जोड़ों का चयन आज रविवार को कर लिया गया। भावी दूल्हों और दुल्हनों के परिचय कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के साथ यहां माध्यमिक स्कूल के परिसर में किया गया।सबसे पहले परिषद के सभी पदाधिकारियों ने पात्र जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया।
अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता ने बताया
कि 26 फरवरी आयोजित होने वाले इस12 वें विवाह समारोह की तैयारियां शुरू कर दिया गया है।
कार्यक्रम के दौरान जवाहरलाल शाक्य सचिव, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,विवाह प्रभारी पवन गुप्ता,
हरिमोहन राजपूत, गणेश यादव, जितेन्द्र यादव,राजवीर सिंह, नरेंद्र सर, पंकज राठौर, बलबीर सिंह,अतुल गुप्ता, योगेश यादव भोले,रत्नेश शाक्य, विनोद मिश्रा यशवर्धन गुप्ता आदि सदस्य एवं पदाधकारी उपस्थित रहे।