बेसिक शिक्षक क्रिकेट टूर्नामेंट में ताखा की टीम ने महेवा की टीम को 12 रनों से हराया

अमन भदौरिया और अजीत द्विवेदी की शानदार 83 रनों की साझेदारी से ताखा ने 155 रन बनाए

ऊसराहर {घनश्याम शर्मा}। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय शिक्षकों की छठवीं बेसिक शिक्षक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महात्मा ज्योत्बाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा।दूसरे दिन के टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ ताखा वीरेंद्र सिंह पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व टॉस उछाल कर किया।दो पारियों में मैच कराया जा रहा।प्रथम पारी में ताखा ए व महेवा बी टीम और दूसरी पारी में जसवंतनगर ए व महेवा बी टीम के बीच मैच खेला गया।पहली पारी में ताखा ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।ताखा ने अमन भदौरिया और अजीत द्विवेदी की 83 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 155 रन बनाए।जवाब में उतरी महेवा की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई।ताखा ने 12 रनों से मैच जीत लिया।ताखा की तरफ से अमन ने 50 रन,अजीत द्विवेदी ने 43 रन,शिब्बू राजपूत ने नाबाद 23 रन बनाए,महेवा की तरफ से प्रदीप ने 62 रन,आशुतोष मिश्र ने 19 रन अवनीश पचौरी ने 11 रन बनाए।दूसरी पारी में जसवंतनगर ए की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।टूर्नामेंट के संयोजक जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक व जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। लल्लन व हर्ष ने अंपायरिंग और सौरभ अवतार व अर्पित ने स्कोरर की भूमिका निभाई।इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी,महामंत्री अहसान अहमद मुन्ना,सहसंयोजक योगेंद्र चौधरी,राजेश जादौन,अवधेश सिंह राठौर,अजय यादव,अजयपाल यादव,अमित यादव,नृपेंद्र चतुर्वेदी,वेदप्रकाश,प्रदीप कुमार समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button