ऊसराहार पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान मिली बडी सफलता पुलिस ने भरथना में एक मकान से चोरी करने वाले दो बदमाशो को पकड़ा

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। भरथना के एक मकान से चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दबोच लिया पुलिस ने बदमाशों से तमंचा व छुरा सहित चोरी के जेवर भी बरामद किए हैं।

शुक्रवार को ऊसराहर पुलिस को उस समय बडी सफलता मिली जब वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर कठौतिया के समीप संदिग्ध वाहनो की चैकिंग कर रहे थे उसी समय सामने से आ रहे एक वायक पर सवार दो युवक पुलिस को देख रूक गए और वायक से वापस लौटने के लिए वायक को तेजी से मोडने लगे लेकिन इसी दौरान वायक का संतुलन विगड गया और दोनो वायक सवार वायक से फिसलकर गिर गए थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया दोनो युवको को देख शंका हुई तो उन्हे दौडकर पकड लिया गया पूछताछ मे एक युवक ने अपना नाम सुरेंद्र निवासी तुरैया थाना भरथना एंव दूसरे ने अपना नाम गिरधारी वाथम निवासी तुरैया बताया दोनो की तलाशी ली गई तो एक से तंमचा व कारतूस एंव दूसरे से छुरा बरामद किया गया पकडे गए दोनो वदमासो से सोने व चांदी के जेवर भी बरामद किए गए थानाध्यक्ष ने बताया दोनो के पास से नांक की कील हाय पायले करधनी खडुआ बिछुआ एंव पांच हजार रूपए बरामद किए गए हैं पूछताछ मे दोनो ने बताया 22 जनवरी को उन्होंने भरथना मे आजाद रोड स्थित आश्रम के पास एक मकान से चोरी की थी कुछ जेवर उन्होंने बेंच दिए हैं जो जेवर उनसे बरामद हुए हैं वह भी उसी चोरी के दौरान चुराए गए थे थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया दोनो काफी शातिर बदमाश है सुरेन्द्र के विरूद्ध 11 अभियोग पंजीकृत है पकडी गई वायक के भी कागज नही मिले हैं उसे भी सीज किया गया है।

Related Articles

Back to top button