राधागोविंद स्कूल के बच्चों ने बनाए रॉकेट,पवन चक्की,माइक्रोस्कोप के मॉडल

*दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

फोटो : एक बच्चे द्वारा बनाये गए मॉडल को देखते निदेशक श्याम मोहन गुप्ता

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के सिसहाट रोड स्थित श्री राधा गोविन्द कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान मॉडल बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

जिसमे दर्जनों बच्चो ने अपने अपने हाउस और ग्रुप अनुसार आकर्षक और वैज्ञानिक प्रतिभा दर्शाते मॉडल्स का प्रदर्शन किया ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक गणेश यादव, निदेशक श्याम मोहन गुप्ता, और प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन करके किया।

प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर बताया कि प्रतियोगिताएं हमारे जीवन में निरंतर उन्नति का मार्ग और जीवन में आगे बढ़ने की ललक एवं साहस प्रदान करती हैं।

निदेशक श्याम मोहन गुप्ता ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ आज के आधुनिक परिवेश का ज्ञान भी होना आवश्यक विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता बच्चों को विज्ञान के ज्ञान की ओर आकर्षित करती है । मानव की निरंतर प्रगति विज्ञान पर आधारित है। हमने विज्ञान की यात्रा प्राचीन काल से आर्यभट्ट, वारहमिहिर नागार्जुन के समय से शुरू करते हुए वनस्पति वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ,बीरबल साहनी के ज्ञान को प्राप्त करते हुए आधुनिक युग में मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम तक की यात्रा को तय किया। बच्चे इनसे प्रेरणा प्राप्त करें।

प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रॉकेट ,पवन चक्की, सूर्य ग्रहण, ग्लोब , प्रिज्म एवं सीनियर वर्ग में माइक्रोस्कोप, रोबोट, मिसाइल आदि के मॉडल बनाए गए। प्रतियोगिता में दीपाली,सुहाना,आरोही,

एकता, तनिष्क, अभय ,सुशांत, मुस्कान, वंशिका, श्रष्टि, अयान खान, माही, आराध्या, ऋतिक, आदित्य,हिमानी,आदि बच्चों ने अपने अपने ग्रुप में मॉडल बनाए।

प्रतियोगिता संपन्न कराने में हरवेंद सिंह,दीपशिखा गुप्ता,सुनील शाक्य,गायत्री दीक्षित, शिवम यादव,स्वाति गुप्ता,अंशुल जैन,उत्कर्ष यादव, नीता सिंह,अंकित शाक्य,सूरज कुमार,निखिल दुबे,रेखा अग्रवाल, आदित्य कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button