महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 10 फरवरी से होगा आगाज, फ्री में यूँ उठाएं टूर्नामेंट का लुत्फ

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है. सभी 10 टीमों ने इसकी तैयारी कर ली है, 27 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे.

वहीं, सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर टीम को 4-4 मैच खेलने हैं। हर ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद चार टीमें प्लेऑफ में भिड़ेंगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी यहां पाएं।

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार खिताब जीता है। साथ ही हमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।

वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप-1 ग्रुप-2
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
न्यूजीलैंड भारत
दक्षिण अफ्रीका वेस्ट इंडीज
श्रीलंका पाकिस्तान
बांग्लादेश आयरलैंड
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के खिलाफ
भारतीय टीम खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी

Related Articles

Back to top button