पुलिस कप्तान ने कस्बे में भ्रमण कर लिया शांत व्यवस्था का जायजा , अधीनस्थों को दिए निर्देश
अजीतमल। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधी किस्म के लोगों , अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान चारू निगम के निर्देश पर जनपद पुलिस हाईवे मुख्य मार्गो, चौराहो पर सतर्कता बरत रही है।
मंगलबार की शाम पुलिस कप्तान चारू निगम ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अजीतमल कस्बे की पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बाबरपुर कस्बे के मुख्य चौराहे से औरैया रोड, फफूंद रोड पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया तत्पश्चात पुलिस कप्तान ने कोतवाली पहुंचकर अधीनस्थों के साथ बैठक की बैठक में उन्होंने कोतवाली में दर्ज मुकदमों संबंधित विवेचना के बारे में जानकारी की जहां उन्होंने लंबित पड़ी विवेचना को निस्तारित करने के निर्देश दिए, पुलिस कप्तान ने कोतवाली परिसर में निरीक्षण के दौरान मेस की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए, सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दुपहिया वाहनों पर हेलमेट ,कार चलाते समय सीट बेल्ट ना लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए समस्त चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए वहीं उन्होंने बाबरपुर अजीतमल कस्बे में यातायात व्यवस्था के लिए फुटपाथ पर अवैध रूप से अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा, निरीक्षक अपराध अनूप कुमार मौर्य सहित समस्त चौकी प्रभारी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।