खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग दुकान व गृहस्थी का सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के मिरांय कोठी (बाहरपुर) में रविवार की रात ग्राम मिरांय कोठी बाहरपुर निवासी नितिन प्रकाश (35 वर्ष) पुत्र सरनाम सिंह अपने टिनशैड वाले घर में ही बाहर की ओर परचून की दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार की रात करीब 8 बजे नितिन प्रकाश की पत्नी खाना बना रहीं थी, इसी बीच अचानक उसके रसोई गैस सिलेंडर मे आग लग गई और घर में लगी आग में उसकी तीन नावालिग बेटियां व पत्नी सहित चार सदस्य फंस गये। घटना में गृहस्वामी परिवार के सदस्यों को आग की लपटों से सकुशल निकालने में बुरी तरह झुलस गया। आग की सूचना से ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़ पड़े और पुलिस व दमकल विभाग को सूचित कर आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुचीं पुलिस व दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से घर में लगीआग पर जब तक काबू पाया, तब तक नितिन प्रकाश के घर में रखा दुकान व गृहस्थी आदि का सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।घटना में झुलसे गृहस्वामी को इलाज के लिए सीएचसी भरथना लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया।

Related Articles

Back to top button