विपणन निरीक्षक की कार्यशैली से नाराज कोटेदारों ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया
इटावा/भरथना।संदीप पाल। विपणन निरीक्षक की कार्यशैली से नाराज कोटेदारों ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया।एसडीएम ने जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को एसडीएम कुमार सत्यमजीत को कोटेदार संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार के साथ आलोक कुमार सरैया,उपेंद्र कुमार सराय जलाल,सहदेव सिंह महेवा,लालमन गोपियागंज,लालबिहारी मेड़ीदुधी,भीमसेन भोली,रमेश चंद्र सैफ़ी,गोपाल दीक्षित भरथना, मुनीश बाबू साम्हो आदि द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि भरथना विपणन केंद्र निरीक्षक द्वारा एमडीएम व आईसीडीएस का खाद्यान्न सही मात्रा में तौलकर नही दिया जाता है,50 किलोग्राम की बोरी दर्ज की जाती है जबकि उस बोरी में 12 से 15 किलोग्राम खाद्यान्न कम निकलता है। पूरा वजन मांगे जाने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाता है।
शिकायती पत्र देने के दौरान भाजपा नेता हरिओम दुबे के अलावा अतुल कुमार भरथना,केशव कुनैठी,सुधीर कुमार सराय चौरी,राजेश दुबे रामायन, संजीव कुमार आदि कोटेदार मौजूद रहे।