मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की कटकर मौत शिनाख्त नही हो सकी
इटावा/भरथना। मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की कटकर मौत हो गई, मृतक की शिनाख्त नही हो सकी।घटना से पीछे आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस की रफ्तार धीमी हो गई।
भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर होम सिग्नल के पास लंगूर की मठिया के सामने बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे रेल लाइन पार करने के दौरान इटावा से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर ऑन ड्यूटी जीआरपीकर्मी मौके पर पहुचे और शिनाख्त का प्रयास किया मगर घटना स्थल व आसपास सहित मृतक के पास से कोई कागजात व वस्तु नही मिलने पर उसकी शिनाख्त नही हो सकी।बाद में मृतक पंचनामा भरकर शव को जिला मोर्चरी ग्रह भेजा गया। जीआरपी चौकी इंचार्ज रामबाबू के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष के आसपास है,वह खाकी रंग की जर्सी व कत्थई रंग ऊनी शाल ओढे था।
इधर रेल पटरी पर मृतक के शव के टुकड़े होने से पीछे आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस की रफ्तार घटना स्थल से पहले थम गई, इस बीच रेल पटरी से शव के टुकड़े हटने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर अपनी रफ्तार पकड़ सकी।