पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अपनी गाड़ी से सड़क पर तड़पते घायलों को भर्ती कराया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल
*क्षेत्राधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना
अजीतमल। सड़क पर तड़पते घायलों को देख पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अपनी गाड़ी रोकी, एंबुलेंस का इंतजार ना कर घायलों कोअपनी गाड़ी में बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया भर्ती
रविवार की रात सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान द्वारा अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराकर घायल के परिजनों सहित अन्य ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
जानकारी के अनुसार अजीतमल क्षेत्र के हालेपुर गांव निवासी खेलबाबू के पुत्र धीरज कुमार की 26 जनवरी को शादी तय है शादी की तैयारियों के चलते रविवार की देर शाम अपने गांव के शिववीर पुत्र नायक सिंह व जालौन जनपद के उमरोहा गांव निवासी जितेंद्र पुत्र अयोध्या प्रसाद के साथ कार्ड बाट कर दिबियापुर से वापिस लौट रहा था तभी बल्लापुर गांव के पास किसी वाहन उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गिर पड़े तभी रात्रि गश्त के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने घटना को देख तीनों घायलों को बिना देरी किए अपनी ही गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि रास्ते में दुर्घटना देखी गई तो अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एंबुलेंस को बुलाने का इंतजार किए बिना सभी घायलों को अपनी गाड़ी से ही उपचार हेतु सी एस सी अजीतमल में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
* योगेंद्र गुप्ता