*मानक विहीन नाले का निर्माण कर ग्राम प्रधान ने उड़ाई सरकारी मानक की धज्जियां
माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। रायबरेली से बड़ी खबर जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार ग्राम विकास कार्य हेतु लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में संलिप्त ग्राम प्रधानों के चेहरे सामने आ रहे हैं। जी हां एक ऐसा ही मामला रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत मदाखेड़ा गांव का है। जहां ग्राम प्रधान ने सरकारी मानक की इस कदर धज्जियां उड़ाई कि पिले ईंट व मानक विहीन मसाले से नाले का निर्माण करा डाला। जबकि सरकार प्रत्येक ग्राम विकास कार्य हेतु अधिक बजट की धनराशि ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराता है जिससे बेहतर से बेहतर विकास व निर्माण कार्य हो सके तो वहीं सरकारी धनराशि का दुर उपयोग कर हजम करने में तुले मदाखेड़ा ग्राम प्रधान। घटिया ईंट व मानक विहीन नाले का निर्माण कर ईमानदार बीडीओ सरेनी की छवि को भी धूमिल करने में तुले मदाखेड़ा ग्राम प्रधान। वहीं सूत्रों की माने तो अपने किसी रिलेटिव के फार्मा से स्वयं ही काम करा रहे हैं मदाखेड़ा ग्राम प्रधान अब देखना यह है कि सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे ग्राम प्रधान पर । ईमानदार बीडीओ सरेनी कोई एक्शन लेते हैं या नहीं।