कस्टमर केयर से बात करना युवक को पड़ा महंगा
*ओटीपी पूछ खाते से उड़ाए ,20000 रुपए
अजीतमल।किसी बात की जानकारी के लिए कस्टमर केयर का नंबर डायल करना युवक को उस समय भारी पड़ गया जब कस्टमर केयर अधिकारी के मांगने पर उसने ओटीपी दे दिया और उसका खाता खाली हो गया पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई शुरू की
अजीतमल कोतवाली के अंतर्गत अमावता निवासी अभय सिंह पुत्र मनोज कुमार राठौर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया शुक्रवार की शाम एयरटेल के कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर रहा था तभी उसके द्वारा मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा गया ,ओटीपी बताने पर उसके खाते से तीन बार में ₹20000 कट गए पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई शुरू कर पीड़ित को मदद करने का भरोसा दिलाया।