बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान महिला के साथ की गई बदतमीज़ी

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा तलाशी के दौरान महिला से शर्ट उतारने को कहने का आरोप लगा है। एक महिला ने आरोप लगाया है तलाशी के दौरान उससे शर्ट उतारने को कहा गया।

महिला ने सवाल पूछा कि क्या अधिकारियों को ऐसा करने की जरूरत थी? महिला यात्री ने ट्वीट कर कहा कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया। सुरक्षा जांच चौकी पर बिना शर्ट के खड़ा होना और लोगों का ध्यान आकर्षित होना अपमानजनक था। यह एक महिला के नाते आप कभी नहीं चाहेंगे। आप क्यों चाहते हैं कि महिला कपड़ा उतारे?

इस ट्वीट के बाद महिला ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट को डी-एक्टिवेट कर दिया।हवाई अड्डे की संप्रेषण टीम के सदस्य ने कहा कि हमारा इससे कुछ भी लेना देना नहीं है, क्योंकि यह मामला सीआईएसएफ से जुड़ा है।

Related Articles

Back to top button