यूपी के कई जिलों में 14 जनवरी तक स्कूलों में की गई शीतकालीन अवकाश की घोषणा
यूपी में कंपकपाती सर्दी के बीच कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। प्राथमिक और कक्षा आठ तक के सरकारी स्कूलों में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है।
परीक्षाओं के कारण 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के स्कूल बंद नहीं हो रहे हैं। सर्दी को देखते हुए यूपी के कई जिलों में डीएम ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है।
गोरखपुर में एलकेजी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों को दो और तीन जनवरी यानी दो दिन स्कूल बंद रखने के निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि इसका पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगरा, इटावा, बदायूं, बरेली और बिजनौर में भी आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं। कई जिलों में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी बोली गई थी। आगरा डीएम नवनीत चहल ने कहा कि शहर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड और मान्यता प्राप्त स्कूल तीन जनवरी तक बंद रहेंगे।