सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का कार्यक्रम हुआ सफल

लखनऊ।थाना आशियाना अंतर्गत कृष्णा पब्लिक स्कूल में भूप सिंह यादव मुख्य आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस जो कि वर्तमान में वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ में कार्यरत हैं ने स्वेच्छा से अपना बहुमूल्य समय देकर विद्यालय में लगभग 450 छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यालय कर्मियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अति आवश्यक नियमों से अवगत कराया, जैसे दुर्घटना के मुख्य कारण बताएं नंबर 1, चालक की लापरवाही के कारण नंबर 2, खराब वाहन के कारण नंबर 3, रोड की खराबी के कारण नंबर 4, मौसम की खराबी के कारण नंबर 5, सड़क पर पानी भरा होने के कारण होने वाली दुर्घटना को विस्तार से समझाया धीमी गति से गाड़ी चलाने के फायदे , लगाने के फायदे , सड़क पार करने के तरीके, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने की , अन्य सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा संबंधित जानकारी निशुल्क अवगत कराया ।साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षा हेतु वूमेन पावर लाइन 1090 के बारे में भी भली बात उदाहरण एवं प्रयोगात्मक प्रक्रिया के साथ समझाया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एल ० एम० यादव, वृंदावन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शिवमंगल यादव , भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, प्रदेश सचिव एस०के ० द्विवेदी ,सहित तमाम संभ्रांत जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे , मंचासीन अतिथियों ने मुख्य आरक्षी भूप सिंह यादव द्वारा किए जा रहे प्रयास एवं प्रस्तुतीकरण प्रशंसनीय बताएं, स्कूल के प्रबंधक एल ० एम० यादव द्वारा मुख्य आरक्षी भूप सिंह यादव को विद्यालय का प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया ,सभी छात्र छात्राओं द्वारा तालियां बजाकर मान सम्मान भी बढ़ाया गया |

Related Articles

Back to top button