राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर कसा तंज़ कहा, “नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी और नौकरियों पर संकट को लेकर केंद्र सरकार पर कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ऐसा विकास किया है कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया है। लोगों के पास नौकरी ही नहीं है तो क्या रविवार और क्या सोमवार।

इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्ड द्वारा भारत में कारों का उत्पादन बंद करने की घोषणा संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया, जिसमें उद्योग के अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 4,000 से अधिक छोटी फर्में बंद हो सकती हैं।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार पर कांग्रेस महंगाई को लेकर लगातार हमलावर बना हुआ है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, सरकार ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी.

लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि, आलम यह है कि किसान कर्ज तले दब गये हैं. कांग्रेस का आरोप है कि ये जुमलेबाज सरकार है, ये किसानों को लगातार धोखा देती आ रही है.

 

Related Articles

Back to top button