विद्यालय के सौ छात्र छात्राओं ने पोधो को गोद लेकर किया वृक्षारोपण

ऊसराहार

विद्यालय के सौ छात्र छात्राओं ने पोधो को गोद लेकर किया वृक्षारोपणबच्चो ने कहा आक्सीजन हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है यह कोरोना ने सबको बता दिया है

ताखा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पटियायत मे लगातार दो दिन तक ब्रहद वृक्षारोपण का कार्य चला शिक्षको के साथ विद्यालय के सौ छात्र छात्राओं ने एक एक पौधा गोद लेकर विद्यालय मे वृक्षारोपण किया और अपने अपने पौधो की देखरेख करने के लिए शपथ ली इस दौरान एसएमसी व शिक्षकों की टीम ने विद्यालय  लोगोंके साथ मिलकर बृहद स्तर पर वृक्षारोपण करवाया मुख्य अतिथि  पीपी सिंह, रेंजर वन विभाग भरथना ने विद्यालय में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इन्हें लीक से हटकर  नवाचारी बताया। उन्होंने कहा वृक्ष मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा है इसके बिना जीवन की कल्पना भी बेकार है

टीम लीडर उपेन्द्र सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ विद्यालय समन्वय कार्यक्रम भी आयोजित किया। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने कहा विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे

 

Related Articles

Back to top button