औरैया जनपद की बाबरपुर – अजीतमल और दिबियापुर निकायों का कार्यकाल आज होगा समाप्त

औरैया।वर्ष 2017 में नगर निकाय के चुनाव में जनपद औरैया में एक नगर पालिका परिषद सहित नगर पंचायतों में बोर्ड के सदस्यों का शपथ ग्रहण 15 दिसंबर के आसपास हुआ था उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम-1959 में निकायों के बोर्ड का कार्यकाल पांच साल के लिए निर्धारित है नियमानुसार निकायों के अध्यक्षों का कार्यकाल भी उस तिथि को ही समाप्त होगा , जिस तिथि को बोर्ड की पहली बैठक हुई थी। इस लिहाज से जनपद औरैया में वर्ष 2017 में निर्वाचित स्थानीय निकाय के सदस्यों की शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड की पहली बैठक 23 दिसंबर से शुरू होकर 10 जनवरी के बीच हुई थी जनपद में 23दिसंबर से ही निकायों का कार्यकाल समाप्त होना शुरू हो गया है, गत दिनों शासन के सचिव अमृत अभिजात के आदेश जारी होने के साथ ही निकायों में प्रशासकीय व्यवस्था लागू होगी जिसमें अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त होते ही अधिशासी अधिकारियों के पास सारे अधिकार आ जाएंगे। इस क्रम में जनपद की नगर पंचायत बाबरपुर- अजीतमल व दिबियापुर नगर पंचायत का कार्यकाल आज 23दिसंबर को समाप्त होगा वही नगर पंचायत अटसू में 30 दिसंबर ,नगर पंचायत फफूंद में 5 जनवरी, नगर पंचायत विधूना में 6 जनवरी ,नगर पालिका परिषद औरैया में 8 जनवरी व नगर पंचायत अछल्दा में 10जनवरी को निकायों के बोर्ड अध्यक्ष के अधिकार समाप्त हो जाएंगे और प्रशासनिक अधिकारी नगर निकायों की पूरी व्यवस्था संभालेंगे।।

Related Articles

Back to top button