सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र बनाने का निर्णय वापस लेने से खुशी दौड़ी

*लुदपुरा जैन समाज ने जुलूस निकाल मिठाईयां बांटी *खूब पटाखे फोड़े, मिठाईयां बांटी

फोटो खुशी के साथ जुलूस निकालते जैन समाज के लोग

वेदव्रत गुप्ता।जसवंतनगर (इटावा)। जैन समाज के सर्वोत्कृष्ट और पवित्र सम्मेद शिखर तीर्थ को सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के अपने निर्णय को वापस लेने पर आज शाम जैन अनुआयियों में खुशी की लहर दौड़ गई ।

उन्होंने जमकर आतिशबाजी और ढोल ताशा के साथ यहां लुधपुरा जैन मंदिर में जश्न मनाया ।इसके बाद जमकर मिठाई बांटी गई।

जैन समाज की खुशी शाम होते ही सर्वत्र झलकने लगी थी और पटाखे फूटने लगे थे। बाद में ढोल ताशे भी आ गए। फिर मिठाईयां बटने के साथ ही पूरे लुदपुरा में जुलूस निकाला गया।

बताया गया है कि झारखंड सरकार ने पार्श्वनाथ पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया था, इससे जैन समाज काफी गुस्से में था, क्योंकि पर्यटन क्षेत्र बन जाने से वहां होटलों आदि की श्रंखला बनती तथा मांस मदिरा का क्रय विक्रय होता। पूरे देश में जैन समाज इस निर्णय को लेकर आंदोलित हो गया था। आज पूरा भारत जैन समाज ने बंद करने की घोषणा की थी ।जसवंतनगर में भी जैन समाज ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद करके ऐतिहासिक जुलूस निकाला था। इस जुलूस में लूदपूरा और जैन मोहल्ला का पूरा जैन समाज शामिल था । बड़ी संख्या में महिलाएं भी जुलूस के साथ चलकर यहां मॉडर्न तहसील पहुंची थी । एसडीएम को ज्ञापन दिया था।

ज्ञापन दिए मात्र 6 घंटा बीते ही थे, कि सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र बनाने का अपना निर्णय वापस ले लिया। इससे जैन समाज बहुत खुश हुआ और इसके बाद यहां ढोल ताशे बजने लगे। जैन समाज के अध्यक्ष देवेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन वीरू, बल्ले जैन, सत्य प्रकाश जैन, निक्का जैन, पिंटू जैन ,प्रदीप जैन , चम्मू जैन, अंजली जैन आदि ने खूब मिठाईयां बांटी और ढोल ताशे के साथ नाचते हुए पूरे लुधपुरा में जुलूस निकाला। महिलाएं भी जमकर नृत्य कर रही थी।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button