अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई मे
चबूतरे तुड़वाये पर कोई बात नहीं साहब अच्छे थे
रिपोर्ट पुनीत मिश्रा
बेनीगंज/हरदोई_नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके गैर जनपद हुए स्थानांतरण पर शुक्रवार को पंचायत कार्यालय में तमाम सदस्यों व चेयरमैन की मौजूदगी में उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी। बताते चलें कि अपनी पहली पोस्टिंग पर बेनीगंज नगर पंचायत में कुशलतापूर्वक पांच वर्ष पूर्ण कर गत दिनों उनका स्थानांतरण सिद्धार्थनगर जिले के नगर पंचायत डुमरियागंज के लिए हुआ था। सभी ने बीते कार्यकाल के बारे में पूछते हुए कैसा महसूस करने की बात कही जिस पर उन्होंने कहा कि पहली पोस्टिंग के साथ आप सभी का सहयोग और प्यार मिला जिसका मैं सदैव आभारी रहूंगा। इस प्रेम सहयोग को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। विदाई कार्यक्रम पश्चात कुछ नगर वासियों ने कहा चबूतरे तुड़वाये पर कोई बात नहीं साहब अच्छे थे। शासन की मंशानुरूप कुछ माह पूर्व ही अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर में लोगों के बढ़े हुए चबूतरों को तोड़े जाने की कार्यवाही की गई थी। इस दौरान सभी ने अधिशासी अधिकारी को माल्यार्पण करते हुए उन्हें तिलक कर कई प्रकार के उपहार भेंट किए। चलते चलते उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। उनके बिदाई समारोह के मौके पर चेयरमैन सुशीला वैश्य, पूर्व भाजपा जिला मंत्री रोहित वैश्य,भाजपा नेता स्वरूप नारायण अस्थाना,चेयरमैन पति राकेश वैश्य, सभासद राजेश चौधरी,बहादुर,सभासद बद्री विशाल गुप्ता,डिम्पल तिवारी,श्रीनिवास गुप्ता,मन्नीलाल, सभासद मोनू ,अशोक वर्मा अभिमन्यु वैश्य वा नामित सभासद योगेश अस्थाना,लिपिक कामरान अंसारी, मिलन त्रिपाठी समेत समस्त स्टाफ कर्मचारी व स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे।