पारिवारिक कलह के चलते महिला ने नहर में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास 

*चरवाहा और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सकुशल सुरक्षित निकाला  *मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी , प्रभारी निरीक्षक अजीतमल *महिला ने सास देवरानी और एक सौतेले पुत्र पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

अजीतमल।आए दिन प्रताड़ना परिवारी जनों द्वारा उत्पीड़न से परेशान महिला ने रोज-रोज के घरेलू फसाद से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान नहर में कूद गई गनीमत रही कि उसे सकुशल पानी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली गई ।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अमावता निवासी पवन कुमार दोहरे की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने 4 वर्ष पूर्व बिहार प्रांत की रहने वाली महिला प्रतिभा देवी से शादी कर ली थी शादी के बाद से बराबर प्रतिभा उसके साथ रह रही थी उसका पति मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है पति सुबह काम पर चला जाता है तब परिवारी जन उसके साथ अभद्रता व मारपीट करते हैं

प्रतिभा ने बताया की उसकी देवरानी पिंकी, सास तथा उसका एक पुत्र उसे आए दिन मारते पीटते थे तथा गालियां देते थे रोज-रोज के उत्पीड़न से तंग आ चुकी थी इसलिए उसने आत्महत्या कर करने का इरादा बनाया और नहर में कूद गई थी खेत में भैंस चरा रहे एक व्यक्ति ने उसे बचा लिया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रजनीश बाबू कटिहार कुछ ही देर में अमाबता नहर पर पहुंच गए पुलिस द्वारा उसे सुरक्षित थाने लाया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान ने बताया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अमावता नहर में एक महिला के कूद जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला को सकुशल कोतवाली लाया गया है महिला से पूछताछ की जा रही है महिला ने घटना का कारण परिजनों द्वारा उत्पीड़न, मारपीट करना बताया गया है जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button