यातायात व्यवस्था से परेशान व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

समस्या का शीघ्र निदान ना होने पर धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

बाबरपुर – अजीतमल कस्वे में प्रशासन द्वारा अस्थाई टेंपो स्टैंड की जगह निर्धारित करने तथा यातायात पुलिस द्वारा बनाये गये नये नियमो से व्यापारियों ने आपत्ति जाहिर करते हुए उपजिलाधिकारी अजीतमल को समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु ज्ञापन सौंपा

शुक्रवार को अजीतमल कस्बे के व्यापार मंडल द्वारा उपजिलाधिकारी अजीतमल को ज्ञापन सौंपकर कस्बे यातायात संबंधित समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव पोरवाल, उपाध्यक्ष नादान बर्मा की मौजूदगी में आधा सैकड़ा व्यापारियों ने अजीतमल तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की कस्बे की यातायात व्यवस्था को पूर्ववत किया जाए स्थानीय व्यापारियों ने बाबतपुर बाजार में जाम के चलते ऑटो चालकों को बाजार में ऑटो न चलाने की मांग की थी लेकिन प्रशासन द्वारा पूरे कस्बे में ऑटो चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है बाजार से दो किलोमीटर दूर ऑटो स्टैंड बना दिया गया है तथा बाजार में रहने वाले व्यापारियों के चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों ने मांग की है कि कस्बे की यातायात व्यवस्था मैं सुधार किया जाए यदि समस्या का शीघ्र निस्तारण ना किया गया तो व्यापारियों को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान व्यापार मंडल के संजीव पोरवाल नादान वर्मा , गया प्रसाद पाल,लाल जी पोरवाल, हीरा लाल सोनी, छुटकन वर्मा, राजीव कुमार,होरी लाल पोरवाल , चरन सिंह, अनुज सिंह सेंगर, अमित गुप्ता सहित आधा सैकड़ा व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button