भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की मांगों का 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

फ़ोटो: खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा को ज्ञापन देते किसान यूनियन के पदाधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। विभिन्न गांवों के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन जसवंत नगर ने गुरुवार को जिला अधिकारी जिलाधिकारी इटावा को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा को सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष जसवंतनगर जितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में ग्राम पंचायत मीरखपुर पुठिया में ग्रामीणों के दरवाजे पर दो- दो, तीन – तीन फुट ऊंचा जलभराव है ,जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके निस्तारण की मांग ,आवारा पशुओं द्वारा किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाना , सरकारी नलकूप संख्या 3,5 96 व 206, जो काफी लंबे अरसे से खराब चल रहे हैं। इससे फसलों में समय से सिंचाई नहीं हो पा रही है,ग्राम जोनई से नागरी संपर्क मार्ग पर बहुत गड्ढे है, जिससे ग्रामीण परेशान है। इसे ठीक करने तथा साधन सहकारी समितियों से ज्यादा निजी दुकानदारों से खाद अधिक मूल्य में मिलना जैसी समस्याएं किसानों को आ रही है।

उन्होंने ज्ञापन के जरिए जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की है।

खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि जो समस्याएं उनके द्वारा हल कराई जा सकती हैं, उन्हें शत प्रतिशत निराकरण कराया जाएगा । अन्य समस्याएं जो अन्य विभागो से होंगी, उन्हें पत्राचार द्वारा ठीक कराने का प्रयास होगा।

किसान यूनियन के पदाधिकारियों के ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह ,संजेश कुमार, मन्नूलाल, अनिल कुमार ,छोटेलाल, विश्राम सिंह, बंगाली बाबू, रमेशचंद्र, राघवेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, श्री कृष्ण यादव ,गजेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

*वेद व्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button