मवेसी टकराने से जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन सात मिनट रुककर रवाना हुई

अरूण दुबे।भरथना।भरथना-साम्हो रेलवे स्टेशन के मध्य अप रेल लाइन पर पोल संख्या 1134/1 के पास शनिवार की रात करीब 3:45 बजे प्रयागराज से जयपुर जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से मवेशी की टकराने से कटकर मौत हो गई, मवेसी टकराने पर ट्रेन के लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर  कुछ दूरी पर गाड़ी रोका गया, ट्रेन के रुकने पर इंजन की लगभग सात मिनट जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Related Articles

Back to top button