लेजीपे कार्ड  की सर्विस हुई बंद, आरबीआई ने ग्राहकों के लिए जारी की गाइडलाइंस

भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाइंस के बाद लेजीपे कार्ड  की सर्विस 1 दिसंबर से बंद कर दी गई है. आरबीआई गाइडलाइंस में ग्राहकों को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स पर कर्ज सुविधा की पेशकश से मना किया गया है.

फिलहाल आरबीएल वेबसाइट पर इस कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है लेकिन लेजीपे अपने कस्टमर से अर्ली एक्सेस के लिए आवेदन ले रही है. एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है. इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है.

कार्ड के खास फीचर्स-

>> वेलकम बेनिफिट के रूप में कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर खर्च करने पर कार्ड होल्डर 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

>> आरबीएल बैंक लेजीपे क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले सभी ऑनलाइन  पर 1 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.

>> फ्यूल खरीद, इंश्योरेंस पेमेंट्स, रेंटल पेमेंट्स, कैश और क्वासी कैश ट्रांजैक्शन पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.

Related Articles

Back to top button