NPCI ने यूपीआई सुविधा देने वाली इकाइयों को लेकर जारी किया ये बड़ा फैसला

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने फोनपे, गूगलपे समेत कई अन्य यूपीआई सुविधा देने वाली इकाइयों को राहत दी है।डिजिटल भुगतान लेन-देन में 30 प्रतिशत की लिमिट को हासिल करने की सम यसीमा दो.

बिजनेस डेस्कः भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने फोनपे, गूगलपे समेत कई अन्य यूपीआई सुविधा देने वाली इकाइयों को राहत दी है।  सबसे बड़ा फायदा गूगल पे और वॉलमार्ट के फोनपे को मिलने की उम्मीद है।

इन दोनों कंपनियों की यूपीआई आधारित लेन-देन में बड़ी हिस्सेदारी है।2020 में थर्ड पार्टी के लिए यूपीआई के जरिए होने वाले लेन-देन का केवल तीस प्रतिशत ही प्रबंधित करने की घोषणा की थी।

पांच नवंबर 2020 को अधिक हिस्सेदारी रखने वाले टीपीएपी को चरणबद्ध तरीके से सीमा हासिल करने के लिये दो साल का समय दिया गया।अक्टूबर में करीब 47% यूपीआई ट्रांजैक्शन फोनपे से

यूपीआई ऐप से जुड़े सबसे ताजा आंकड़ों के मुकाबिक, अक्टूबर में करीब 47 फीसदी यूपीआई ट्रांजैक्शन फोनपे से हुए थे।  गूगल पे से करीब 34 फीसदी यूपीआई ट्रांजैक्शन देखे गए थे, जबकि पेटीएम की हिस्सेदारी 15 फीसदी थी।

Related Articles

Back to top button