एक ट्रक सीमा से अधिक ऊंचाई पर पंजीरी का गल्ला लदी बोरियां सहित खंम्भों में जा घुसा

पुस्तक भंडार की दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई

बकेवर इटावा। नगर स्थित नगर पंचायत बकेवर के मोड़ पर गुरुवार को लगभग 1:00 बजे आंगनवाड़ी केंद्र की‌ओर एक ट्रक सीमा से अधिक ऊंचाई पर पंजीरी का गल्ला लदी बोरियां सहित नगर पंचायत बकेवर द्वारा स्मृति द्वार के साथ बिजली खंम्भों में जा घुसा। स्मृति द्वार ध्वस्त होने के साथ पोरवाल पुस्तक भंडार की दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई। आसपास खरीदारी कर रहे दुकान में लोगों सहित दुकानदार बाल-बाल बचा।

जानकारी के अनुसार पता चला है कि ट्रक चालक गाङी में सीमा से अधिक ऊंचाई पर गल्ला लदी (पंजीरी) बोरियां बकेवर की ओर से माहिला आंगनवाङी केन्द्र पर जा रहा था। जल्दबाजी में ट्रक चालक द्वारा गाड़ी को मोड पर मोङा गया। जिससे मोङ पर स्थापित नगर पंचायत स्मृति द्वार में टकरागया। स्मृति द्वार के खंबे ध्वस्त होने के चलते ऊपर का हिस्सा ट्रक के ऊपर आ गया। जिसके चलते पास में लगे बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त हो गये। बगल में स्थित मनोज पोरवाल की पोरवाल पुस्तक भण्डार की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही थाना बकेवर पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा ट्रक को निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। घटित घटना के दौरान चालक सहित दुकानदार व आसपास के लोग बाल बाल बचे।

Related Articles

Back to top button