महिलाओं को नोट देना तेजस्वी यादव को पड़ा भारी कहा-“वोट को नोट क्यों दिखाया…”

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को गोपालगंज दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व आरजेडी विधायक देवदत्त राय की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने रेवतीथ हाई स्कूल के मैदान में जनसभा संबोधित की.

तेजस्वी यादव ने महिलाओं को 500-500 रुपये के नोट दिए और फिर चलते बने. हालांकि, पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद तेजस्वी की ओर से की गई इस हरकत पर सियासत शुरू हो गई है.

पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘ कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं, कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है. घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया, अमीरी-गरीबी का फर्क बताया. कोई पीछे से लालू का लाल है बताता, भूत के वर्तमान का हाल दिखाता, जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ. आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ.”

 

 

Related Articles

Back to top button