पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी, नकली कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़
कानपुर पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी कर रहे एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकी नागरिकों से अबतक लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी थी. इन लोगों ने अमेरिका की लोन कंपनियों के नाम से फॉर्म के फॉर्मेट बना रखे थे.
होम लोन और पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी के एक नए गैंग का कानपुर क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है. नौबस्ता थाना क्षेत्र में पिछले 6 महीने से चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से अब तक दर्जनों अमेरिकी नागरिकों से लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी है. पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क और करीब 2 लाख अमेरिकी नागरिकों का डाटा भी बरामद किया है.
अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे यह दोनों वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के द्वारा अमेरिकी नागरिकों को अमेरिकी कंपनी बनकर होम लोन और पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर देने का झांसा देते थे. यही नहीं पुलिस की मानें तो कई दर्जन अमेरिकी नागरिक इन लोगों के झांसे में आ भी गए जिनसे उन्होंने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया.