औरैया,स.पा. प्रबुद्ध सभा के जिला अध्यक्ष ने आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

औरैया उ.प्र. समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध जन सभा के जिला अध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने साईं मन्दिर मीटिंग हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये बताया हैकि 12 सितम्बर समय 12:00 बजे साईं मीटिंग हॉल आनेपुर मोड़ NH-19 इटावा रोड औरैया में समाज वादी पार्टी के प्रबुद्ध जन सभा का बिशाल सम्मेलन है
आलोक पाण्डेय जी कहा जनपद वासियों से अपील करते हुये समाजवादी प्रबुद्ध जनसभा सम्मेलन में अधिक से अधिक लोग पधार कर कार्यक्रम को सुशोभित करें

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पत्रकारों को डायरी कलम और सॉल भेंट कर सम्मानित किया

 

Related Articles

Back to top button