बाल दिवस पर चौधरी सुघर सिंह अकैडमी में कार्यक्रमों की भरमार

*बच्चों ने की सुमेर सिंह अकेले में पिकनिक *बड़े बच्चों के लिए हुई झांकी प्रतियोगिता

फोटो:- बाल दिवस पर चौधरी सुघर सिंह एकेडमी में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए अनुज मोंटी यादव

जसवंतनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में बाल दिवस पूरे जोश खरोश से मनाया गया। प्रत्येक शाखा ने कार्यक्रमों का आयोजन करके अपने अपने तरीके से बच्चों के लिए इस दिन को खास मनाया।
ग्रुप के सबसे छोटे प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया बच्चों को राजा सुमेर सिंह के किले का भ्रमण कराया गया ।और पिकनिक करायी गयी।
पिकनिक के लिए बच्चों में उत्साह था। किले को देखकर उन्होंने रोमांच का अनुभव किया।
ग्रुप के इंटर कॉलेज के बच्चों के बीच हॉकी का एक प्रदर्शनी मैच रखा गया।
मैच का शुभांरभ ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव एवं ग्रुप निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया।
इस मैच में टीम रेड ने टीम ग्रीन को 6-5 से हराकर विजय हासिल की।
मैच के अंत मे अनुज यादव ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि इस रोमांचित मैच को देखकर व बच्चों को हॉकी खेलते ह देख बहुत गर्व महसूस हुआ है। खिलाड़ियों के खेल की उन्होंने सराहना की। और इसी तरह मेहनत करत वह अपने जज्बे को ऐसा ही बनाये रखें ।
ग्रुप के डी एल एड और बी एड के बच्चों के लिए एक पार्टी का आयोजन दीप प्रज्ज्वलन करके ।किया गया। बच्चों ने अपनी अलग अलग प्रतिभाओं को दिखाया। नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज के बच्चों के लिए भी बाल दिवस पार्टी का आयोजन हुआ।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button