बाल दिवस के अवसर पर जयोत्री एकेडमी में विभिन्न प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया
अरूण दुबे।भरथना ।बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर मे आयोजित समारोह का निदेशक नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा एवं शिशु विभागाध्यक्षा शीला मिश्रा ने संयुक्त रूप से पंडित जवाहरलाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण एवं अखंड दीप के प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर नितिन पोरवाल ने कहा बच्चे ईश्वर का स्वरूप होते हैं और पंडित नेहरू दुनिया के सारे बच्चों को एक जैसा मानते थे।
आधुनिक भारत के निर्माण में नेहरू की भूमिका’ विषय पर हुई हिंदी निवन्ध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मोहिनी 9, अथर्व मिश्र 9, प्राची 10 तथा अंशिका 10 ने अपनी अपनी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ निबंध लेखन का पुरस्कार हासिल किया।डांस टीचर अदनान बक्शी के निर्देशन में हुई नृत् प्रतियोगता में दिव्यांशी, निहारा तथा आरुषि ने सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया।संगीत शिक्षक अनुराग और उनके शिष्यों ने अपने शानदार गायन और वादन किया गया।जयोत्री के रंगों में नन्हें मुन्ने चाचा नेहरू के रूप में आकर एक और रंग जोड़ रहे थे।
इससे पहले विद्यालय में चल रहे अंतरविद्यालय खेलों का सोमवार को फाइनल मैच हुए जिसमे अन्तरसदनीय वॉलीबॉल का फाइनल आज़ाद हाउस तथा गांधी हाउस के बीच हुआ। कांटे के इस मुकाबले को आज़ाद हाउस ने 25-23 से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पटेल बनाम बोस हाउस के बीच खेला गया बालिकाओं के खो खो का खिताबी मुकाबला 7-6 से बोस हाउस ने जीता।बालकों की खोखो प्रतियोगिता में पटेल हाउस को 7-6 से हरा कर बोस हाउस ने अपने नाम किया।
इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज पोरवाल और नीता पोरवाल आदि मौजूद रहे।समारोह में अमित तिवारी, भोला सिंह, प्राची गुप्ता, प्रगति, नीरज कुमार , केहर सिंह, पुनीत यादव, राम जी, अनिल, श्याम प्रकाश वर्मा, केशव यादव, शोभित अग्रवाल, राहुल यादव, आशीष दीक्षित आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सीमा यादव ने किया।