कोतवाली परिसर में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना
भरथना- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना कोतवाली परिसर में नगर के प्रमुख पैथोलॉजी संचालक द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें तैनात 79 पुलिस कर्मचारियों में से कुल 40 कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ अभिषेक दुबे, डॉक्टर आलोक यादव, डॉक्टर सत्येंद्र यादव, रीता गुप्ता तथा श्री कृष्णा पैथोलॉजी के संचालक श्री भगवान कौशल ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शुगर,ब्लड टेस्टिंग, बीपी, ब्लड ग्रुप इत्यादि जांच निशुल्क की गई। तथा आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई है।
साथ ही डॉक्टरों का कहना था कि बदलते मौसम के साथ जो सर्दी आ रही है इसी के साथ में वायरल फीवर खांसी जुखाम जैसी बीमारियां भी अपने पैर पसार रही हैं। इन्हीं बीमारियों को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक मंसूर अहमद, एसएसआई जय सिंह, सिपाही सोनम, अरविंद पाल, आलोक शाक्य, मनीषा मौर्या, आकाश, अरविंद, गुल मोहम्मद, सरताज, विपिन, अंशु मिश्रा (एस आई), पूर्णा तिवारी(एस आई) आदि पुलिस के जवानों ने स्वास्थ जांच करवाई है।