डिंपल को समाजवादी प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही जसवंत नगर में प्रचार शुरू

फोटो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डिंपल यादव के प्रत्याशी घोषित होने पर प्रचार पर निकल पड़े
जसवंतनगर (इटावा)। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही पार्टी जनों ने उन्हें रिकार्ड मतों से जिताने के लक्ष्य के साथ प्रचार शुरू कर दिया है।
मैनपुरी संसदीय सीट के अंतर्गत जसवंत नगर का विधानसभा क्षेत्र भी आता है और इस क्षेत्र में करीब 2 लाख 85 हजार के लगभग मतदाता हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से करीब 80 हजार मतों की मुलायम सिंह यादव को लीड मिली थी।
जसवंत नगर क्षेत्र में नेताजी मुलायम सिंह का जन्मस्थली सफाई का इलाका भी शामिल है जहां समाजवादी पार्टी कभी भी 30 40 हजार वोटों से कम से नहीं जीती है इसलिए जसवंत नगर इलाके से डिंपल को भी पहाड़ी गीत मिलने की उम्मीद पार्टी को है।
पिछले विधानसभा चुनाव में जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर के बावजूद 90000 वोटो से अधिक से विजई हुए थे वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे। चुनाव बाद शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पटरी न खाने के कारण अब तक नाराज चल रहे हैं, मगर उन्होंने अभी तक मैनपुरी लोकसभा चुनाव मैं अपनी पार्टी प्रसपा से किसी प्रत्याशी को उतारने का संकेत नहीं दिया है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वह इस चुनाव में डिंपल यादव को अंततः समर्थन दे देंगे।
वहरहाल कोई भी पार्टी मैनपुरी के इस उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारे मगर मुख्य मुकाबला डिंपल यादव और भाजपा द्वारा घोषित होने वाले प्रत्याशी के मध्य ही होने वाला है इसलिए यहां समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और नेता अभी से तैयारी में जुट गए हैं।
समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष विद्याराम यादव ने डिंपल यादव के नाम की घोषणा होते ही पार्टी हाईकमान को बधाई दिए और और कहा है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की विरासत को डिंपल यादव बखूबी आगे बढ़ाएंगे और वह इस चुनाव में भारी मतों से जीतेंगी। यादव ने यह भी कहा की आज पूरे देश में नेता जी के निधन से जो संवेदना पैदा हुई है उस वजह से समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी डिंपल यादव को हर वर्ग का समर्थन मिलेगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी का संगठन चुनावी तैयारियों में जुट गया है और हम लोग गांव गांव डिंपल यादव के प्रचार के लिए निकल रहे हैं। 14 नवंबर को पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमे सभी पदाधिकारियों, बूथ कमेटी अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।
जिला पंचायत के सदस्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल के करीबी भुजबीर सिंह यादव ने एक बयान जारी करके सभी समाजवादी जनों से एकजुट होकर चुनाव प्रचार में लग जाने की अपील की है और कहा है कि डिंपल यादव को विजई बनाना हम लोगों का न केवल कर्तव्य है, बल्कि यह नेताजी मुलायम सिंह यादव को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सुनील यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद यादव ,नगर अध्यक्ष नीरज यादव ,नगर उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत चौरसिया उमाकांत दुबे, दिलीप यादव, दाताराम संखवार, मुनेश कुमार, सत्यनारायण ,रामअवतार यादव आदि ने गांव गांव भ्रमण अभियान जसवंतनगर इलाके में शुक्रवार से शुरू कर दिया है।
*वेदव्रत गुप्ता