33 वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
अजीतमल। जनता इंटर कॉलेज अजीतमल औरैया के मुलायम सिंह स्टेडियम में 33 वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ चंद्रसेन जादौन सांसद फिरोजाबाद एवं अध्यक्षता डॉ कैलाश नाथ द्विवेदी पूर्व प्राचार्य द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए डॉ चंद्रसेन जादौन ने सभी प्रतिभागियों आह्वान किया कि वे अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन द्वारा कानपुर मंडल का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन करें। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ के एन द्विवेदी ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का विशिष्ट महत्व है भारतीय सभ्यता और संस्कृति में भी माना गया स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉ ललित मोहन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक जनपद औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय ने आगत अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। जनता इंटर कॉलेज अजीतमल की विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र मिश्र ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके आगमन के प्रति आभार प्रकट किया। इस प्रतियोगिता के सह संयोजक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक उदयन सेंगर, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य जी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व शाल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस प्रतियोगिता के संबंध में जिला क्रीड़ा संघ के सचिव होशियार सिंह राजपूत ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कानपुर मंडल के छह जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के आरंभ में कानपुर मंडल के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया और प्रतिभागी छात्रों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन अधिकारी उप प्रबंधक पुष्पहास सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार त्रिवेदी,डॉ पवन तिवारी, आनन्द प्रकाश शुक्ल, प्रमोद यादव, विनोद यादव, राधा कृष्ण वर्मा, दिनेश कुमार द्विवेदी, उमाकांत दीक्षित, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, नीरज राजपूत, श्यामू यादव प्रधान, डॉ शशि शेखर मिश्र, सुधीर दुबे, उदय प्रताप सिंह जादौन, भूप सिंह, श्री कृष्ण, राहुल चौहान, नवीन तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन शिव प्रकाश दुबे एवं सुरेंद्र प्रकाश पाठक ने किया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे 1500 मीटर्स सीनियर बालक वर्ग में कन्नौज के शिवम कुमार प्रथम इटावा के सोनू द्वितीय तथा कन्नौज के रजत पाल तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में कन्नौज की सोनम प्रथम इटावा की यशोदा द्वितीय तथा कन्नौज की बबली तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर जूनियर बालक वर्ग में कन्नौज के रोहित कुमार प्रथम रंजीत कुमार द्वितीय तथा फर्रुखाबाद के शिवम तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मी जूनियर बालिका वर्ग में कानपुर नगर की रिया प्रथम फर्रुखाबाद की दिव्या द्वितीय तथा कानपुर नगर के मानसी मौर्य तृतीय स्थान पर रहीं। 600 मी सब जूनियर बालक वर्ग में प्रशान्त राजपूत प्रथम, इटावा के प्रांशू द्वितीय, औरैया के विकास बाबू तृतीय स्थान पर रहे।