डेंगू, मलेरिया जैसे संचारी रोगों के इलाज के लिए सीएचसी पर पहुंचे
*झोलाछाप डॉक्टरों से बचें *घरों के आसपास सफाई रखें
फोटो: सीएचसी अधीक्षक डॉ सुशील कुमार
जसवंतनगर(इटावा)। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जसवंतनगर मे संचारी रोगों जैसे मलेरिया ,डेंगू, टायफाइड, वायरल आदि के इलाज और नियंत्रण के लिए सभी जांच और उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं।
सामुदायिक स्वास्थय केन्द अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने यह जानकारी देते बताया है कि अस्पताल मे संचारी रोग को लेकर सभी जांचे कराने की सभी सुविधायें उपलब्ध हैं।मरीज इधर उधर न भटकें।इन रोगों से बचने के लिए लोग अपने घरों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के लिए डाक्टरो की टीम गांव गांव भेज कर नियंत्रण हेतु जागरूप किया जा रहा है। मुफ्त जांचे भी की जा रही है। शासन के निर्देश पर यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।लोग अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें व पानी जमा न होने दें।घरों की छतों पर कबाड़ इकट्ठा न करें। बुखार आने पर झोलाछाप डॉक्टर के पास जाने की बजाय सरकारी अस्पताल पहुंचे और अपना उपचार कराएं। प्रत्येक स्वास्थय केन्द्र पर डेगू, मलेरिया आदि की जांचे उपलब्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बार्ड भी बना हुआ है। सारी दवाईया उपलब्ध है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो और जल्द रोग से मुक्ति दिलाई जा सके।
वेदव्रत गुप्ता