ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर हौसला अफजाई की गई
अरुण दुबे।भरथना।ग्राम मोढी स्थित मिनी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में शिवा विरौधी ने पहला,कन्हैया निगोह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में शिल्पी गुरैया बरोह ने पहला व शिवा विरोधी ने दूसरा स्थान हासिल किया।100मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में आर्यन विरोधी ने पहला और अनीस सरायचौरी ने दूसरा स्थान हासिल किया,बालिका वर्ग में शिवा विरोधी ने पहला व आस्था गुरैया बरोह ने दूसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग के हृदेश गिरधारीपुरा ने पहला व आर्यन विरौधी ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में काजल गुरैया बरोह ने पहला व स्वीटी मंगूपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी बालक व बालिका वर्ग में विरौधी की टीम ने पहला व लहरोई की टीम दूसरे स्थान पर रही।लंबी कूद में बालक वर्ग में शिवा विरौधी ने पहला व दीपांशु तुरैया ने दूसरा स्थान हासिल किया,बालिका वर्ग में काजल लहरोई ने पहला व पूनम विरौधी ने दूसरा स्थान हासिल किया। पीटी में कन्या गिरधारीपुरा ने बाजी मारी।
उच्च प्राथमिक स्तर के तहत 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के आयुष बिरारी ने पहला,योगेंद्र भरथना ने दूसरा स्थान हासिल किया।बालिका वर्ग की गंगा विरौधी ने पहला व पूनम ऊमरसेन्डा ने दूसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सनी बनामई ने पहला व आकाश विबौली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग पर खुशी दिवरासई ने पहला व गंगा विरौधी ने दूसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में मानस नागला पतू ने पहला व आयुष दौलतपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया,बालिका वर्ग में अनुष्का बिरारी ने पहला व तनिष्का लहरोई ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालक वर्ग में बिरारी पहले व लहरोई की टीम दूसरे नंबर पर रही,बालिका वर्ग में विरौधी ने पहला व लहरोई की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।लंबी कूद बालक वर्ग में आयुष ऊमरसेन्डा ने पहला व मनमोहन लहरोई,रामअभिषेक बिरारी ने दूसरा स्थान हासिल किया,बालिका वर्ग में तनिष्का लहरोई ने पहला व गंगा विरौधी,करिश्मा कँधेसी पचार ने दूसरा स्थान हासिल किया।ऊंची कूद में बालक वर्ग के मानव ऊमरसेन्डा ने पहला व रामभिषेक बिरारी ने दूसरा स्थान हासिल किया।बालिका वर्ग की तनिष्का लहरोई ने पहला व गंगा विरौधी ने दूसरा स्थान हासिल किया। गोला फेंक में बालक वर्ग के हर्ष विबौली ने पहला व नितिन बिरारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में काजल ढकपुरा ने पहला व आशिकी आलमपुरा ने दूसरा स्थान हासिल किया।
खेल प्रतियोगिता का तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार आदि के साथ क्लेपर बजाकर दौड़ प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया,बाद में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मैडल आदि प्रदान कर हौसला अफजाई की गई
इस दौरान आशुतोष यादव,पवन दीक्षित,कुलदीप गुप्ता आदि शिक्षकों की मौजूदगी रही। खेल प्रतियोगिता का संचालन शोएब आलम ने किया।