जिलाधिकारी ने बच्चों से सुने पहाड़े तो पुलिस कप्तान ने पूछी समास की परिभाषा
• देश के राष्ट्रपति का नाम बताने वाली कक्षा 4 की छात्रा फजिया बानो को किया पुरस्कृत* बच्चो के जवाब से संतुष्ट दिखे अधिकारी
नगरीय निकाय चुनाव के चलते शनिवार को जिले के आला अधिकारियों ने अजीतमल नगर पंचायत क्षेत्र के प्रस्तावित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बाबरपुर पटेल नगर स्थिति परिषदीय स्कूल में भी व्यवस्थाएं देखी जहां जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने कक्षा 7 में बच्चो से पहाड़े आदि प्रश्न पूछे तो पुलिस कप्तान चारू निगम ने समास की परिभाषा पूछी अधिकारियों ने कक्षा चार में पहुंच कर बच्चो से देश के प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति का नाम पूछा एक बच्चे ने प्रधानमंत्री का नाम बताया लेकिन राष्ट्रपति का नाम किसी के द्वारा न बताने पर उन्होंने कहा कि जो बच्चा राष्ट्र पति महोदय का नाम बताएगा उसे पुरस्कार दिया जाएगा तभी फाजिया बानो पुत्री युसुफ खान ने राष्ट्रपति का नाम बताया तो जिलाधिकारी ने उसे मौके पर ही पुरस्कृत किया प्रश्नों के जवाब सुन दोनों अधिकारियों ने संतुष्टि जाहिर की इस दौरान उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव , प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव मौजूद रहे ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम एव एसपी ने सुनी शिकायते
अजीतमल। शनिवार को तहसील अजीतमल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में पहुचे जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव एव एसपी चारु निगम ने आई हुई शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने बाली शिकायतों को समय से मोके का निरीक्षण कर गुबवत्ता पूर्ण समाधान करने की बात कही जिसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नही होगी। समाधान दिवस में पहुचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों को समस्याओ को लेकर शिकायत की तो वही अधिकांशत शिकायते राजस्व सम्बन्धी रही। कुल आई 64 शिकायतों में 04 शिकायतों का मोके पर निस्तारण किया गया।
इस अवासर पर उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार, तहसीलदार हरिश्चन्द्र, ईओ बिजय कुमार, कृष्ण कुमार सरल सहित समस्त विभागों के अधिकरी एव कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ओर एसपी ने बूथों की व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
बूथ पर वैठे बीएलओ के कार्य को भो देखा
अजीतमल। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के कि चिन्हित बूथों की व्यस्थाओ एव सुरक्षा व्यस्था का निरीक्षण जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव एव एसपी चारु निगम ने किया। वही बूथों पर उपस्थित वोटर लिस्ट का कार्य कर रहे बीएलओ के कार्यो को भी देखा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन के बाद जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तवएव एसपी चारु निगम , उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार एव ईओ विजय कुमार के साथ कस्बे में स्थित बीआरसी, एव पटेलनगर सहित नो सेंटरो पर बनाये जाने बाले 23 बूथों का निरीक्षण किया । बूथ बनाये जाने बाले बिद्यालय में व्यस्थाओ को।देखते हुए साथ चल रहे बीएसए विपिन तिवारी से विद्यालयों में रेम्प, वाउंड्री बाल, शोचालय एव पानी आदि की व्यवस्थाओं को दुरस्त कराने के निर्देश दिए, वही उन्होंने ईओ विजय कुमार को साफ सफाई व्यस्था दुरस्त करने सफाई कर्मचारियों के द्वारा प्रतिदिन सफाई कराने के निर्देश दिए। वही जिलाधिकारी का काफिला वोट की गिनती के लिए जनता महा विद्यालय में बनाये जाने बाले स्ट्रांग रूम के लिए जगह का भी निरीक्षण किया । वही सुरक्षा व्यस्था हेतु एसपी चारु निगम ने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बाबरपुर-अजीतमल नगर पंचायत क्षेत्र के 15 वार्डों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए , 01 जोन, 03 सेक्टर, हैं। तथा 10 सेंटरों पर 29 बूथ हैं। जिन पर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनके लिए 29 बूथ चिन्हित है जिसमे से 23 बूथों का जिलाधिकारी एव पुलिस कप्तान द्वारा निरिक्षण किया गया है तथा मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी न होने पाए तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था (लाइन इन ऑर्डर) का उल्लंघन न हो सके। औऱ शांतिपूर्ण शतप्रतिशत मतदान हो सके जिसको लेकर कड़े निर्देश दिए गए है ।