भरथना में भी जहरीली हुई हवा, सांस लेने में दिक्कत के साथ देखी गई आंखों में जलन की समस्या

रिर्पोट – नितिन दीक्षित, भरथना                भरथना: कस्बे में भी हवा जहरीली हो गई है। सुबह से ही आसमान में छाई धुंध से लोगो की आंखों में जलन होने लगी तथा उन्हें सांस लेने में भी समस्या हुई। लोगों का कहना था कि सुबह से ही जो धुंध छाई हुई है उसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत के साथ साथ आंखों में भी जलन हो रही है। जिसकी वजह से काफी दिक्कत हो रही है।

पर्यावरण का मिजाज बिगड़ने के साथ ही इटावा में हर ओर धुंध ही धुंध दिखाई दी। इटावा का इंडेक्स 275 के पर पहुंच गया। लोगों की आंखों में जलन की समस्या देखी गई। शाम के 5 बजते ही आसमान में अंधेरा छा गया। और चारो तरफ धुंध ही धुंध दिखाई दी।

Related Articles

Back to top button