फुटकर रुपए को लेकर वाद विवाद

अरूण दुबे।भरथना।कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थित कैंटीन से मंगलवार की शाम को चाय पीने के बाद फुटकर रुपए को लेकर वाद विवाद में हुई मारपीट में तीन पल्लेदार घायल हो गए।

घटना में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर आक्रोशित पल्लेदारों ने बुधवार की साढे 10 बजे मंडी का मुख्य गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।सूचना पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत, सीओ विजय सिंह व कोतवाल मंसूर अहमद द्वारा आक्रोशित पल्लेदारों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया जिस पर मामला शांत हो सका। इस दौरान मंडी गेट के बाहर सड़क पर वाहनों की कतारें लगने से आवागमन बाधित बना रहा,जोकि डेढ़ घंटे बाद सुचारू हो सका।

घटना में घायल पल्लेदार रामू 26 निवासी डुढ़हा भरथना ने बताया कि परिसर में स्थित कैंटीन से मंगलवार की शाम को समोसा चाय खाने/पीने के बाद पांच रुपए का नोट देने पर कैंटीन पर बैठा व्यक्ति  फुटकर रुपए देने को लेकर वाद विवाद करने लगा और गाली गलौज कर गरम सब्जी,चाय हम लोगो के ऊपर फेंककर  खुंचा-झाबा आदि से हमला कर घायल कर दिया।घटना में मेरे अलावा मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी  पल्लेदार अवधेश को गरम सब्जी/चाय से झुलस जाने से गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है,जबकि इसी मोहल्ले के दूसरे घायल पल्लेदार गोपाल 28 वर्ष भी सिर पर प्रहार करने से घायल हो गया है।

कोतवाल मंसूर अहमद ने बताया कि घायल पल्लेदार अवधेश कुमार की तहरीर पर रमन गुप्ता व उसके दो पुत्र कृष्णकांत,गोपाल व रिशु समस्त निवासीगण मोहल्ला महावीर नगर भरथना के खिलाफ धारा 323,504,324 सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज कर कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button